275 आयुष्मान कार्ड, 42 नये राशन कार्ड, 63 नये श्रमिक कार्ड जारी किये गये ,मोर जमीन मोर मकान में 17 आवेदन निराकृत
रायपुर : आज नगर निगम जोन 2 के रमण मन्दिर वार्ड क्रमांक 14 के तहत सिंधु सदन धर्मशाला एवं जोन 7 के स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 39 के तहत चौबे कॉलोनी दशहरा मैदान में लगाये गये तुंहर सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के समाधान शिविर में दोनों वार्डो में प्राप्त कुल 917 आवेदनों के प्रशासनिक तौर पर यथासंभव त्वरित निदान की शिविर स्थल पर कार्यवाही की गई।
महापौर रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा, आयुक्त सौरभ कुमार, एमआईसी ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेनन, सुरेश चन्नावार, रितेश त्रिपाठी, सुन्दर जोगी, सहदेव व्यवहार, जितेन्द्र अग्रवाल,द्रौपती हेमंत पटेल, जोन अध्यक्ष मन्नू यादव,बंटी होरा, पार्षद सूर्यकान्त राठौड़, अमर बंसल,अनवर हुसैन, अमितेश भारद्धाज,नीलम जगत,शीतल कुलदीप बोगा,पूर्व पार्षद सनत बैस, रायपुर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, छत्तीसगढ़ कर्मकार मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन एंटी, सामाजिक कार्यकर्त्ता संजय पाठक,आमोद सिन्हा,दयासागर सोना,विकास अग्रवाल,जोन कमिश्नर विनय मिश्रा,विनोद पाण्डेय नगर निगम रायपुर सहित विभिन्न शासकीय विभागों, जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम के समाधान षिविर में स्थल पर त्वरित निदान किया गया।
उत्तर विधायक जुनेजा, आयुक्त कुमार , एमआईसी सदस्यों सम्बंधित वार्ड पार्षदगणों ने नगर निगम के समाधान शिविर में सभी काउंटरों पर जाकर व्यवस्था एवं जनकल्याणकारी कार्यो का प्रत्यक्ष अवलोकन किया एवं सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जनहित में दिये।
जोन 2 एवं जोन 7 के जोन कमिश्नरों द्वारा बताया गया कि आज नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के 12 वें दिन की पहली पाली में जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत रमण मन्दिर वार्ड क्रमांक 14 एवं जोन 7 के स्वामी आत्मानंद वार्ड वार्ड क्रमांक 39 में लगाये गये समाधान शिविर में प्राप्त कुल 917 आवेदनों का यथासंभव निदान करने प्रशासनिक कार्यवाही की गई। इसमें 42 नये राशन कार्ड जारी किये गये , 6 डुप्लीकेट राशन कार्ड जारी हुए ।
72 राशन कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। 63 नये श्रमिक पंजीयन कार्ड प्रदत्त किये गये। 117 श्रमिक पंजीयन कार्ड देने प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ कर दी गई। 72 श्रमिक पंजीयन कार्ड तत्काल शिविर स्थल पर बनाये गये। 1 नया नल कनेक्शन तत्काल लगाया गया एनयूएलएम के तहत पीएम स्वनिधि में 25 आवेदन पर निराकरण हेतु प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ कर दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभागीय तौर पर सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत शिविर स्थल पर प्राप्त 66 आवेदन पर निराकरण करने तत्काल कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी। 22 आवेदन पर वेण्डर कार्ड तत्काल जारी किये गये।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोर जमीन मोर मकान में 17 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया। किरायेदारों के 22 आवेदनों में निराकरण हेतु प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ कर दी गई । 45 नये आधार कार्ड जारी किये गये । 4 आवेदन में तत्काल आधार कार्ड सुधार किया गया, स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान योजना के तहत 275 आवेदनो का तत्काल स्थल पर निराकरण किया गया। 40 प्रकरणों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सक्षम स्वीकृति हेतु शिविर स्थल से निगम एमआईसी में सक्षम स्वीकृति लेने प्रेषित करने की कार्यवाही की गई, एक आवेदन तत्काल निराकृत किया गया।
जोन 2 राजस्व टीम ने शिविर स्थल पर 2 करदाताओं से 25729 रूपये राजस्व वसूली की। लोककर्म विभाग में प्राप्त 11 मांगों पर निदान हेतु तत्काल कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई। वहीं छ.ग. राज्य विद्युत मंडल द्वारा प्राप्त 4 आवेदनों पर निदान की कार्यवाही तत्काल विभागीय स्तर पर प्रारंभ कर दी गई। इस प्रकार कुल 917 प्रकरणों का षिविर स्थल पर तुंहर सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत आज दोनों वार्डो में तत्काल निराकरण करने यथासंभव कार्यवाही की गई।