रायपुर : तेलीबांधा इलाके में चोरों का उत्पात जारी,फुंडहर इलाके में दिनदहाड़े पुरुषोत्तम साहू के मकान का ताला तोड़कर 1 लाख रुपए से अधिक के जेवर व नकदी ले उड़े चोर,
तेलीबांधा थाना पुलिस पर प्रार्थी ने लगाया आरोप,डरा धमका कर एफआईआर में कम दिखाया गया जेवरों का मूल्य,प्रार्थी के मुताबिक इलाके में पुलिस की कभी नही होती गश्ती,रविवार दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे के बीच हुई वारदात,आज ही प्रदेश के सबसे सुरक्षित विधायक कालोनी में चोरी का मामला सामने आया था..