रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक अस्पताल में अगर बेटी जन्मी तो अस्पताल परिवार से एक भी रुपये नहीं लेगा. श्री बालाजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालने यह बड़ा फैसला लिया है. अगर प्रसव के दौरान बेटी हुई तो इलाज का एक रुपये भी शुल्क नहीं लगेगा. यह सुविधा 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी. इसी दिन अस्पताल के 12 साल पूरे हो जाएंगे, जिसके चलते उन्होंने नई व्यवस्था लागू की.
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 15 फरवरी को श्री बालाजी सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के 12 वर्ष पूरे हो जाएंगे। स्वास्थ्य प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए और बेटी बचाव बेटी बढ़ाओ के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से नई व्यवस्था लागू की जा रही है।
इसमें अस्पताल में आपरेशन या नार्मल प्रसव में यदि बेटी हुई तो किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। यानी प्रसव के दौरान इलाज का सारा खर्च अस्पताल वहन करेगा। बता दें कि अस्पताल में हर महीने करीब 40 से 50 के बीच डिलीवरी होती है। इस सुविधा से जहां हर वर्ग समुदाय को लाभ होगा। बेटियों को लेकर जागरूकता भी आएगी। यह सुविधा जनरल वार्ड के लिए ही होगी।