बागपत। विवेक जैन
नगर के स्यादवाद इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च में बुधवार को प्रबंध समिति की बैठक हुई, इसमें कई प्रस्ताव रखे गए, जिन्हें करतल ध्वनि के साथ पास कर दिया गया।
कॉलेज प्राचार्य एन वेंकट लक्ष्मी ने कॉलेज की उन्नति पर प्रकाश डाला। बताया कि इस वर्ष उनके यहां पर परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा। काफी छात्र-छात्राएं अच्छे अंको से पास हुए और उन्होंने कॉलेज का नाम रोशन किया। बताया कि इनमें से काफी छात्र-छात्राएं रोजगार कर रहे हैं, जो कॉलेज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा कॉलेज में नए कोर्स खोलने के लिए भी प्रस्ताव रखे गए। साथ ही कॉलेज में वर्ष 2020-21 के बजट को भी सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। इसके अलावा कॉलेज में वर्षभर होने वाले विभिन्न समारोह की जानकारी दी गई और नवनियुक्त अध्यापकों का अनुमोदन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष नगेंद्र गोयल ने की। इस मौके पर कोषाध्यक्ष अभिनव जैन, शिखर चंद जैन, विपुल जैन, अनिल जैन, प्रदीप जैन, आलोक जैन, राहुल जैन, कॉलेज के निदेशक प्रवीण कुमार, संदीप कुमार, सोनिया त्रिखा, बीपी सिंह, धर्मेंद्र, भगत सिंह आदि थे।