रायपुर : तुंहर सरकार तुहंर द्वार समाधान शिविर में 1354 आवेदनों का यथा संभव निदान

  • 360 आयुष्मान कार्ड, 104 नये राषन कार्ड, 30 नया श्रमिक पंजीयन किया गया, जोन 3 के शिविर में 127828 रू. राजस्व वसूली
  • महापौर, सभापति, आयुक्त, ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि,एमआईसी सदस्यों, पार्षदों ने आमजनों की शिकायते सुनकर त्वरित निदान करवाया 

रायपुर : आज नगर निगम जोन 3 के रानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 10 के प्रगति नगर राषन दुकान के पास एवं जोन 9 के डाॅ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड क्रमांक 9 के तहत दुर्गा नगर मंदिर दुबे कालोनी लगाये गये तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के समाधान शिविर में दोनो वार्डो में प्राप्त कुल 1354 आवेदनों के प्रषासनिक तौर पर यथासंभव त्वरित निदान की षिविर स्थल पर ही कार्यवाही की गई। महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, आयुक्त सौरभ कुमार, रायपुर ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि पंकज शर्मा, एमआईसी सर्वश्री ज्ञानेष शर्मा, श्रीकुमार मेनन, सुरेष चन्नावार, रितेष त्रिपाठी, सुन्दर जोगी, सहदेव व्यवहार, जितेन्द्र अग्रवाल,द्रौपती हेमंत पटेल, जोन अध्यक्ष डाॅ. प्रमोद साहू,प्रमोद मिश्रा,मन्नू यादव,मनी राम साहू, पार्षद अमितेश  भारद्धाज, विष्वदिनी पाण्डेय, नीलम जगत,

शीतल कुलदीप बोगा, अपर आयुक्त लोकेष्वर साहू, जोन कमिश्नर प्रवीण सिंह गहलोत, संतोष पाण्डेय निगम सहित विभिन्न शासकीय विभागों, जिला प्रषासन के अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम के समाधान षिविर में स्थल पर ही त्वरित निदान किया गया।
महापौर, सभापति, आयुक्त, ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि, एमआईसी सदस्यगण, जोन अध्यक्षगण, पार्षदगण समाधान षिविर में प्रत्येक काउंटर पर जाकर लगाकर आमजनों से प्रत्यक्ष मिलते रहे एवं उनकी जनसमस्याएं पूरी गंभीरता से सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देषित कर यथा संभव उनका षिविर स्थल पर ही त्वरित निदान का कार्य करते रहे। जोन 5 अध्यक्ष मन्नू यादव निःषक्तजन बुजुर्ग नागरिक की सेवा करते दिखलायी पडे, उन्हें महापौर, सभापति, ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि एमआईसी सदस्यों ने पार्षदों सहित ट्रायसिकल वार्ड 9 के षिविर में प्रदत्त की।

जोन 3 एवं जोन 9 के जोन कमिष्नरों द्वारा बताया गया कि आज नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के सोलहवे दिन दिन की पहली पाली में जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 10 एवं दूसरी पाली में जोन 9 के डाॅ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड क्रमांक 9 में लगाये गये समाधान षिविर में प्राप्त कुल 1354 आवेदनों का यथासंभव निदान करने प्रषासनिक कार्यवाही की गई। इसमें 104 नये राषन कार्ड जारी किये गये , 7 डुप्लीकेट राषन कार्ड बनाये गये एवं 43 राषन कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। साथ ही वार्ड 10 के षिविर में 56 नागरिको ने राषन कार्ड बनवाने नया आवेदन जमा किया।

98 नया श्रमिक पंजीयन किया गया। 38 श्रमिक पंजीयन कार्ड तत्काल बनाये गये। 92 श्रमिक पंजीयन कार्ड बनाकर देने प्रक्रिया प्रारंभ की गई। विद्युत विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनों में 10 नई लाईटे तत्काल लगायी गयी एवं 4 आवेदन पर तत्काल लाईट सुधारी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 आवेदन पर नाली /पुलिया सफाई तत्काल करवायी गयी एवं 2 आवेदन पर तत्काल कचरा उठवाया गया। जलविभाग द्वारा 1 नल कनेक्षन सुधारा गया एवं 3 नल कनेक्षन सुधारने की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ कर दी गई। भवन अनुज्ञा 17 एवं बीएसयूपी योजना भवन अनुज्ञा में 1 आवेदन के निराकरण की कार्यवाही प्रारंभ की गई। अतिक्रमण से संबंधित एवं शराब भठ्ठी हटाने की मांग से संबधित आवेदन के निराकरण हेतु प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

एनयूएलएम के तहत पीएम स्वनिधि में 64 आवेदनों पर तत्काल निराकृत किये । वेण्डर कार्ड 10 तत्काल जारी किये गये। आवर्ती निधि ऋण 4 आवेदन, समूह ऋण 3 आवेदन निराकृत किये गये। 106 नये आधार कार्ड जारी किये गये एवं 4 आवेदन पर आधार कार्ड में सुधार किया गया। स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान योजना /डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 360 आवेदनो का तत्काल स्थल पर निराकरण किया गया। लोककर्म विभाग में प्राप्त 88 मांगों पर निदान हेतु तत्काल कार्यवाही प्रारंभ की गई। जोन 3 के वार्ड 10 के समाधान षिविर में 32 करदाताओं से 127828 रू. राजस्व वसूली की गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा षिविर में पेंषन के 5 आवेदनों को निराकृत किया गया एवं 25 में प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई।

मोर जमीन मोर मकान के तहत प्राप्त 10 आवेदन प्रक्रिया में लिया गया। किरायेदार के 92 आवेदनों के निदान की प्रक्रिया नियमानुसार प्रारंभ कर दी गई। इस प्रकार कुल 1354 प्रकरणों का षिविर स्थल पर तुहंर सरकार तुहंर द्वार कार्यक्रम के तहत आज दोनो वार्डो में तत्काल निराकरण करने यथासंभव कार्यवाही की गई। जोन 3 जोन कमिश्नर ने बताया वार्ड 10 के समाधान शिविर में प्राप्त 702 आवेदनों में 431 का तत्काल निदान किया गया एवं 271 आवेदनों को नियमानुसार निदान हेतु प्रक्रिया में लिया गया। जोन 9 कमिष्नर ने बताया कि वार्ड 9 के समाधान शिविर में प्राप्त 652 आवेदनों में 468 आवेदनों का तत्काल निदान हुआ शेष 184 आवेदनों का निदान करने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई।

More From Author

सूरजपुर पुलिस ने 2 लाख 50 हजार रूपये कीमत के गांजा के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

बागपत : जिलाधिकारी बागपत ने किया कई विभागों के कार्यो का निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.