रायपुर,15 फरवरी 2021। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्र, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी एवं चुनाव सह संचालक मगेलाल मालू ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के गौरव त्रिपुरा के महामहिम राज्यपाल रमेश बैस से जय व्यापार पैनल के प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी ने सौजन्य मुलाकात किया ।
अमर पारवानी ने महामहिम राज्यपाल रमेश बैस को वर्तमान में प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग जगत की गतिविधियों से अवगत कराया तथा आगामी चेम्बर चुनाव की जानकारी दी।