– पंजाबी सिंगर मोंटी सिंह, हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी रहे पार्टी में मौजूद
– हैंगओवर नाइट्स पार्टी के एमडी साहिल सोंधी द्वारा किया गया पार्टी का आयोजन
नई दिल्ली। दिल्ली की न्यू फ्रेन्डस काॅलोनी में स्थित अपग्रेड़ किचन एण्ड़ बार में एक पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की।
पार्टी का आयोजन हैंगओवर नाइट्स पार्टी के एमडी साहिल सोंधी द्वारा किया गया। पार्टी में मशहूर पंजाबी सिंगर मोंटी सिंह के गानों ने हर किसी को रोमांचित कर दिया। हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी ने भी अपनी प्रस्तुति से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खिंचा। मिस एशिया कान्टिनेंनटल 2020 वंदना के डांस ने हर किसी का दिल जीत लिया।
सेलेब्रिटी गेस्ट मॉडल सना शाह ने सेलिब्रेटी गेस्ट के रूप में पार्टी में शिरकत की। पार्टी के एमडी साहिल सोंधी के द्वारा की गयी शानदार डेकोरेशन और अरेन्जमेन्ट ने पार्टी को कपल्स के लिये यादगार बना दिया। लाइव म्यूजिक के बीच लोगों ने कैंड़िल लाइट डिनर का लुत्फ उठाया। कपल्स ने एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार किया। साहिल सोंधी ने कहा कि इस दुनिया में प्यार और मौहब्बत से बढ़कर कुछ भी नही है। फरवरी का पूरा महीना ही प्यार मौहब्बत करने वाले लोगों को समर्पित है। वह प्यार मौहब्बत करने वाले लोगों का बहुत सम्मान करते हैं।