रायपुर : खाद्य मंत्री अमरजीत भगत तीन दिवसीय असम प्रवास हेतु रवाना हुए। वे रायपुर से कोलकाता होते हुए गुवाहाटी पहुँचेंगे। इस तीन दिवसीय प्रवास पर कांग्रेस के पक्ष में सघन चुनाव प्रचार करेंगे। साथ ही वे गुवाहाटी स्थित देश के सुविख्यात कामाख्या देवी के मंदिर में दर्शन भी करेंगे। इस समय असम में चुनावी सरगर्मियाँ ज़ोरों पर है,
कांग्रेस लगातार वहाँ सघन चुनाव प्रचार कर रही है। इसी सिलसिले में अमरजीत भगत भी वहाँ गये हैं, वे विशेषकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का दौरा करेंगे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को मद्दे नज़र रखते हुए कई नई योजनाएँ लागू की हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित करने वाले वनोपजों की संख्या बढ़ाकर 52 कर दी गई है।