रायपुर। डॉ. प्रेमसायसिंह टेकाम, मंत्री अल्पसंख़्यक कल्याण एवं स्कूल शिक्षा, छत्तीसगढ़ शासन तथा गिरीश देवांगन, अध्यक्ष खनिज विकास निगम एवं उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती र.अलैहे के 809 वे उर्स पाक के मुबारक मौके पर राज्य हज कमेटी की ओर से पेश की जाने वाली चादर को रवाना करते हुए तमाम ज़ायरीन से हज़रत ख्वाजा साहब के दरबार में राज्य की खुशहाली एवं तरक्की के लिए दुआ करने की अपील की।
इस अवसर पर राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान, सचिव साजिद मेमन, शिव सिंह ठाकुर, प्रभारी सचिव, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, (सचिव ) सन्नी अग्रवाल (सचिव ) शमीम अख्तर, धनंजय सिंह ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, इलियास रज़ा. सचिव शहर कांग्रेस कमेटी, मोहम्मद तनवीर खान, राज पुरिहित, अभिषेक, कुंदन सिंह उपस्थित रहे ।