युवा चेतना मंच बसौद ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
छात्राओं के लिए प्रेरणा बनेगी भारती धामा – मास्टर सत्तार अहमद
बागपत। यूपीपीसीएस में चयनित होने वाली भारती धामा रोड शो करते हुए अपने पैतृक गांव निबाली पहुंची, जहां पर उनका ग्रामीणों व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर युवा चेतना मंच बसौद के संस्थापक एवं प्रमुख समाजसेवी मास्टर सत्तार अहमद ने भारती धामा को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मास्टर सत्तार अहमद ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है। शिक्षा हो या खेल का मैदान, हर जगह बेटियां अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।
उन्होंने कहा कि भारती धामा ने यूपीपीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ना केवल अपने घर-परिवार का बल्कि पूरे बागपत जनपद का नाम रोशन किया है। भारतीय धामा की इस कामयाबी से अन्य छात्राएं भी प्रेरणा लेंगी। उन्होंने भारती धामा के उज्जवल भविष्य की कामना की। भारती धामा के पिता एवं प्रमुख समाजसेवी संजय डीलर ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।