रायपुर : जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी ने बताया कि आज दिनांक 22 फरवरी को दोपहर 4 बजे मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड़ रायपुर जिले के 19 प्रत्याशियों एवं छत्तीसगढ़ के 20 जिलों के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों के साथ विशाल रैली के रूप में चेम्बर चुनाव कार्यालय बाम्बे मार्केट में नामांकन दाखिल करने प्रत्याशियों एवं समर्थकों के साथ धूमधाम से बैंड बाजो के साथ पंहुचे।
आपको बता दे कि इस दौरान व्यापारियों का उत्साह देखने लायक था। जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमर पारवानी, महामंत्री पद के प्रत्याशी अजय भसीन, कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी उत्तम गोलछा के समर्थन में उनके समर्थक रास्ते भर नारे लगा रहे थे। रास्ते भर फूलों की वर्षा हो रही थी । जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत हो रहा था। आज कि विशेष बात यह थी कि कोरबा, कवर्धा एवं बालोद जिलें के व्यापारियों ने जय व्यापार पैनल के समर्थन मे निशर्त समर्थन देकर निर्विरोध चयन की राह प्रशस्त कर दी। यह जय व्यापार पैनल के प्रति व्यापारियों के स्पष्ट समर्थन के प्रभाव को दर्शाता है। आज 16 जिलों के उपाध्यक्ष एवं मंत्रीयों के उम्मीद्ववारों के नामांकन पत्र जमा किए गए। मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड़ के साथ सह चुनाव संचालक गार्गी शंकर मिश्रा, सह चुनाव संचालक जितेन्द्र दोशी, राम मंधान, मगेलाल मालू, कैलाश खेमानी, अजय तनवानी, सूरज उपाध्याय, ने प्रत्याशियों की नामांकन पत्र भरनें की कार्यवाही में सहयोग किया ।
नामांकन के पश्चात् पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए अध्यक्ष पद के दावेदार अमर पारवानी ने कहा कि हमें व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। छत्तीसगढ़ के दौरे में जगह-जगह हमारा अच्छी संख्या के साथ स्वागत हो रहा हैं। बिन मांगे ही हमें समर्थन पत्र मिल रहा हैं। निश्चिित ही यह हमारी पिछले 6 वर्षो के व्यापारी हित में किए गए कार्य एवं हमारे पुरूषार्थ मित्रतापूर्ण व्यवहार का ही प्रतिफल है। जिससें हमें पूरे प्रदेश से समर्थन मिल रहा है।
महामंत्री पद के दावेदार अजय भसीन ने कहा आज से दो वर्ष पूर्व, एकता पैनल की निवर्तमान कार्यकारिणी द्वारा जब युवा चेम्बर को बिना किसी कारण के भंग कर युवा व्यापारी साथियों का अपमान किया गया था। उसी क्षण मैंने यह संकल्प लिया था कि जब हमारे व्यापारी भाई मुझे चुनकर नेतृत्व का अवसर सौपेंगे, तब ही मैं चेम्बर भवन में प्रवेश करूंगा और मैं आज भी इस संकल्प के साथ अडिग हूं। आज मेरा नामांकन प्रस्तावकों और समर्थकों के द्वारा दाखिल किया गया है। मेरा सभी व्यापारी भाइयों से अनुरोध है कि इस महत्वपूर्ण चुनाव में व्यापारी हित में कार्य करने वाले को चुनें और व्यापरियों का नेतृत्व सशक्त प्रत्याशी के हाथों में दें।
जय व्यापार पैनल द्वारा नांमाकन रैली का शुंभारंभ होलसेल मेड़िकल मार्केट के सामनें रजबंधा मैदान स्थित डेन्टल काॅलेज से 3 बजे प्रारंभ होकर 4 बजे चुनाव कार्यालय बाम्बे मार्केट पंहुची। लोगों की विशाल भीड़ जय व्यापार पैनल की जीत का स्पष्ट संकेत दे रही थी। रैली मे बिलासपुर, दुर्ग, कांकेर, कवर्धा, बेमेतरा, बालोद, दल्लीराजहरा, अम्बिकापुर, भाटापारा, सराईपाली, कोरबा, आदि अनेक स्थानों से लोग आये थे।
चेम्बर कार्यालय के मुख्य द्वार के सामनें अनेक चेम्बर सदस्यों ने जय व्यापार पैनल की रैली का स्वागत किया उपस्थित एकता पैनल के सदस्यों ने भी गले मिलकर जीत की शुभकामनाएं दी । विशाल रैली में मुख्य रूप से उपस्थित रहे: अमर पारवानी, अजय भसीन, उत्तम गोलछा, नरेन्द्र दुग्गड़, विक्रम सिंहदेव, वासु माखीजा , राजेन्द्र जग्गी, अजय अग्रवाल, राकेश ओचवानी, सुरिन्दर सिंह, विजय शर्मा, महेश दरयानी, कन्हैया गुप्ता, टी. श्रीनिवास रेडडी, नरेन्द्र हरचंदानी, पालसिंह छाबड़ा, अमृत पटेल, मनोज जैन, हीरा माखीजा, जितेन्द्र जैन, शंकर बजाज, निलेश मुंदड़ा, प्रंशात गुप्ता, दिनेश पटेल, राजेन्द्र खटवानी, लोकेश साहू, जनक वाधवानी उपस्थित थे।
विशेष उपस्थिति डुमरतराई थोक बाजार एसोसियेशन, आलू प्याज अढतिया संघ से अध्यक्ष अजय अग्रवाल, अशोक जैन, राजकुमार अग्रवाल, कुमार साहू, राजू बिसेसर, राकेश भाई, होलसेल मेड़िकल एसोसियेशन, रायपुर होलसेल होजियारी, अगरबत्ती एसोसियेशन, थोक स्टेशनरी से गोविंद राम चिमनानी, पवन जीवन, गुरूनानक चैक व्यापारी संघ, रायपुर सायकल मर्चेन्ट एसोसियेशन, कन्फेन्शनरी एसोसियेशन से अशोक छेतिजा एवं अन्य, दाल मिल एसोसियेशन से बबलू गोयल एवं उनके साथी, बंजारी चैक एसोसियेशन से विनोद शाह, नीरज अग्रवाल, विजय जीवन, नयापारा एसोसियेशन से मनोज बागड़ी अपनी टीम के साथ, बेकरी एसोसियेशन से विजय गुरूबक्षाणी एवं उनके टीम,
प्लाईवुड एसोसियेशन से ए.के. त्रिपाठी, वी.के. सिंह, सुशील भाई आदि, छ.ग. डोर एसोसियेशन से कांति पटेल, रघुदास, दीलीप पंजवानी, सराफा एसोसियेशन से सुरेश भंसाली, अशोक गोलछा, महावीर मालू, निलेश सेठ, भरत जैन, भूरचंद मालू, आदि एवं रवि भवन व्यापारी एसोसियेशन से जय नानवानी, हीरा माखीजा, विक्रम कोवलानी, थोक किराना व्यापारी संघ, जवाहर बाजार मालवीय रोड व्यापारी, उरला इंडस्ट्रीज एसोसियेशन, काडा, रोलिंग मिल एसोसियेशन, राईस मिल एसोसियेशन, कान्फेडरेशन फार्मा डीलर्स के पदाधिकारी, थोक फल विक्रेता संघ के सदस्यगण, पंड़री थोक कपड़ा मार्केट से जयराम कुकरेजा, मनोज इसरानी एवं अन्य, जीवन बीमा के व्यापारीगण, डुमरतराई थोक सब्जी व्यापारी के सदस्यगण, रायपुर आटोमोबाईल, पैकेजिंग वाटर एसोसियेशन , भाटापारा पोहा मिल संघ, भाटापार दाल मिल संघ, भाटापारा मोबाईल ट्रेड, भाटापारा आटोमोबाईल संघ, दुर्ग-भिलाई के व्यापारीगण, एवं अजय भसीन के अनेक युवा साथी आदि अनेक एसोसियेशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे। मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड़ एवं सह चुनाव संचालक गारगी शंकर मिश्र के मार्गदर्शन में अब तक एक सौ एक नामांकन पत्र दाखिल किये जा चुके है।