रायपुर: नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग ने आज राजधानी शहर के नवीन मार्केट परिसर स्थित छत्तीसगढ राज्य के प्रथम स्वप्नदृष्टा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी समाज सुधारक डाॅ. खूबचंद बघेल की मूर्ति के समक्ष उनकी 52 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें ससम्मान नमन करने आयोजन रखा ।
नगर निगम संस्कृति विभाग के इस संक्षिप्त व गरिमापूर्ण आयोजन में पहुंचकर नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने छत्तीसगढ राज्य के प्रथम स्वप्नदृष्टा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महान समाज सुधारक डाॅ. खूबचंद बघेल को राजधानी के जीई रोड स्थित नवीन मार्केट परिसर प्रतिमा स्थल पर उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन करते हुए समस्त राजधानीवासियों की ओर से आदरांजलि अर्पित की ।
निगम संस्कृति विभाग के आयोजन में प्रमुख रूप से नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाष तिवारी, एमआईसी सदस्य द्रौपती हेमंत पटेल, सर्वश्री सुन्दर जोगी, सहदेव व्यवहार, सुरेष चन्नावार, जितेन्द्र अग्रवाल, पार्षद षितला कुलदीप बोगा, नीलम जगत सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, बच्चों ने छत्तीसगढ राज्य के प्रथम स्वप्न दृष्टा समाज सुधारक डाॅ. खूबचंद बघेल को उनकी पुण्यतिथि पर प्रतिमा स्थल पर ससम्मान नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये।