तुंहर सरकार तुंहर द्वार समाधान शिविर में 1437 आवेदनों का यथासंभव निदान

270 आयुष्मान कार्ड तत्काल बनाये गये, 141 नया राषन कार्ड जारी, 285 श्रमिक पंजीयन कार्ड प्रक्रियाधीन, षिविर में 51100 रू. राजस्व वसूल
रायपुर : आज नगर निगम जोन 6 के चंद्रषेखर आजाद वार्ड क्रमांक 60 के कदम चैक मठपुरैना एवं जोन 10 के कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 54 के तहत कमल विहार चैक में लगाये गये तुंहर सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के समाधान शिविर में दोनों वार्डो में प्राप्त कुल 1437 आवेदनों के प्रशासनिक तौर पर यथासंभव त्वरित निदान की शिविर स्थल पर ही कार्यवाही की गई।

महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, आयुक्त सौरभ कुमार, एमआईसी ज्ञानेष शर्मा, श्रीकुमार मेनन, सुन्दर जोगी, सतनाम सिंह पनाग, समीर अख्तर, आकाश तिवारी, सहदेव व्यवहार, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, रितेश त्रिपाठी,द्रौपती हेमंत पटेल, जोन अध्यक्ष निशा देवेन्द्र यादव,आकाष दीप शर्मा,मन्नू यादव ,बंटी होरा, पार्षद अनवर हुसैन,बीरेन्द्र देवांगन,अमितेश भारद्वाज, उमा चंद्रहास निर्मलकर,सावित्री जयमोहन साहू,नीलम जगत,शीतल कुलदीप बोगा, अपर आयुक्त लोकेष्वर साहू, जोन कमिश्नर हेमंत शर्मा ,दिनेष कोसरिया, नगर पालिक निगम रायपुर सहित विभिन्न शासकीय विभागों, जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम के समाधान शिविर में स्थल पर ही यथासंभव तरीके से प्राप्त आवेदनों का त्वरित निदान किया गया।

महापौर, सभापति, आयुक्त, एमआईसी सदस्यगण, जोन अध्यक्षगण, पार्षदगण समाधान शिविर में प्रत्येक काउंटर पर जाकर लगाकर आमजनों से प्रत्यक्ष मिलते रहे एवं उनकी जनसमस्याएं पूरी गंभीरता से सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर यथासंभव तरीके से उनका शिविर स्थल पर ही त्वरित निदान करवाने का कार्य करते रहे।

जोन 6 एवं जोन 10 के जोन कमिश्नरों द्वारा बताया गया कि आज नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा तुंहर सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के 29 वें दिन की पहली पाली में जोन क्रमांक 6 के अंतर्गत चंद्रषेखर आजाद वार्ड क्रमांक 60 एवं दूसरी पाली में जोन 10 के कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 54 में लगाये गये समाधान शिविर में प्राप्त कुल 1437 आवेदनों का यथासंभव निदान करने प्रशासनिक कार्यवाही की गई। इसमें 141 नये राशन कार्ड तत्काल जारी किये गये । 34 डुप्लीकेट राषन कार्ड जारी किया गया। 125 नागरिको ने राशन कार्ड बनवाने नया आवेदन जमा किया। 65 नागरिको के नाम षिविर में राषन कार्ड में जोडे गये।

श्रमिक पंजीयन के 285 नये आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें तत्काल प्रक्रिया में लिया गया। जल विभाग को शिविर में 7 नया नल कनेक्शन लगाने हेतु आवेदन दिया जिसमें 5 नया नल कनेक्षन लगाया गया, 2 आवेदन में प्रक्रिया प्रारंभ की गई। वहीं 2 आवेदन नल कनेक्षन सुधार के प्राप्त हुए जिसमें 1 को तत्काल सुधार गया एवं 1 में प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 आवेदन पर तत्काल नाली सफाई करवाई गई। 1 आवेदन पर कचरा उठवा करवाया गया। विद्युत विभाग द्वारा 5 प्रकरण में तत्काल नई लाइट लगाई गयी, 2 मांग नये पोल लगाने की प्राप्त हुई । एनयूएलएम के तहत पीएम स्वनिधि में 22 आवेदन निराकृत किये गये ।

12 वेण्डर कार्ड जारी किये गये। आवर्ती निधि के 12, समूह ऋण के 1 आवेदन निराकृत किये गये। 3 नये आधार कार्ड जारी किये गये एवं 5 आवेदन पर आधार कार्ड में सुधार किया गया। स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान योजना डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 270 आवेदनों का तत्काल स्थल पर निराकरण किया गया। लोककर्म विभाग में प्राप्त 62 मांगों पर निदान हेतु तत्काल कार्यवाही प्रारंभ की गई। जोन 10 के समाधान शिविर में 33 करदाताओं से 51100 रूपये राजस्व वसूली की गई।

मोर जमीन मोर मकान के तहत प्राप्त 5 आवेदन प्रक्रिया में लिये गये । किरायेदार के 188 आवेदनों के निदान की प्रक्रिया नियमानुसार प्रारंभ कर दी गई। समाज कल्याण विभाग के पेंशन हेतु प्राप्त 4 आवेदनों पर प्रक्रिया प्रारंभ की गई। नगर निवेश विभाग ने प्राप्त 4 आवेदन पर अतिक्रमण हटाने मांगों पर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी। 14 भवन अनुज्ञा हेतु प्राप्त आवेदन पर प्रक्रिया प्रारंभ की गई। शिविर में 50 आवेदन पर तत्काल आय प्रमाण पत्र पर प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

विद्युत मंडल की 27 मांगे प्रक्रियाधीन। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मेडिकल मोबाईल यूनिट के चिकित्सकों ने समाधान शिविर स्थल पर 120 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सभी 68 नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की एवं दवाईयों सहित सभी को चिकित्सकीय परामर्श दिया। 1 नागरिक को व्हील चेयर प्रदत्त किया गया। महिला एवं बाल विकास द्वारा पीएमएमवीवाय एवं सीएमके के तहत प्राप्त 3 आवेदन को तत्काल निराकृत किया गया।

जयलक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह द्वारा 5 किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट विक्रय किया गया। इस प्रकार कुल 1437 प्रकरणों का शिविर स्थल पर तुंहर सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत आज दोनों वार्डों में तत्काल निराकरण करने यथासंभव कार्यवाही की गई। जोन 6 कमिश्नर ने बताया वार्ड 60 के समाधान शिविर में प्राप्त 544 आवेदनों में 308 का तत्काल निदान किया गया एवं 236 आवेदनों को नियमानुसार निदान हेतु प्रक्रिया में लिया गया। जोन 10 कमिश्नर ने बताया कि वार्ड 54 के समाधान शिविर में प्राप्त 893 आवेदनों में 353 आवेदनों का तत्काल निदान हुआ शेष 540 आवेदनों का निदान करने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई।

More From Author

बागपत : गुर्जर महासभा ने किया अभूतपूर्व सम्मान समारोह का आयोजन

भिलाई : उपायुक्त नरेन्द्र बंजारे ने कहा-सही समय-सीमा में शासन की योजनाओं को निचले व्यक्ति तक पहुंचाना मेरी प्रमुखता रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.