रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के खारुन रेल विहार, रेलवे इंस्टीट्यूट द्वारा द्वितीय रेलवे प्रीमियर बैडमिंटन लीग का समापन 23 फरवरी, 2021 की शाम को हुआ। उक्त विभागीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ दिनांक 18 फरवरी, 2021 को मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुन्दर गुप्ता जी द्वारा किया गया था।
प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि प्रेसीडेंट (सेक्रो) President (South East Central Railway woman’s welfare organization ) Raipur राधा गुप्ता द्वारा किया गया।
आजोजन में कुल 16 विभागीय टीमों की प्रतिभागिता रही। 18 फरवरी से 21 फरवरी तक चलने वाली इस चार दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता – इंजीनियरिंग विभाग रही, वहीं उपविजेता के रूप में डब्ल्यू.आर.एस. की टीम रही। इलेक्ट्रिकल (ओ.पी.) और ऑपरेटिंग की टीम ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया। समापन समारोह के उपलक्ष्य पर एडीआरएम (ओपी) लोकेश विश्नोई, वाइस प्रेसीडेंट (सेक्रो) शिखा विश्नोई, सेक्रेटरी (सेक्रो) पूनम साहू, ज्वाइंट सेक्रेटरी (सेक्रो) डॉ. शोभना जगदीश एवं ट्रेजरर गीतांजलि सेनापति सहित अन्य शाखाधिकारी एवं सहायक शाखाधिकारी मौजूद रहे। रेलवे इंस्टीट्यूट सेक्रेटरी के एल.वी.एस.पी. रेड्डी द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन का विवरण संक्षेप में दिया गया।
विजेताओं की टीम को सामूहिक पुरस्कार सहित अन्य व्यक्तिगत पुरस्कार भी वितरित किए गए जिसमें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बी.ए. नायडू रहे, वहीं महेश कुमार और राघवेंद्र को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार मिला। बेस्ट स्मेशर और मोस्ट इंस्पायरिंग प्लेयर* का खिताब क्रमशः चन्दन कुमार व के. विजय कुमार ने अपने नाम किया। मोस्ट एनर्जेटिक प्लेयर – अमिताभ प्रकाश, एथलेटिक प्लेयर – राजू सिंग, द वॉरियर – जे. मधुसूदन राव एवं गेम चेंजर का पुरस्कार साईं कुमार ने अपने नाम किया। इसी क्रम में अन्य विभागों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी उनके प्रदर्शन के लिए व्यक्तिगत प्रदर्शन पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
आयोजित प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ी भारती नेताम व स्मृति साहू ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका ध्यानाकर्षित किया। अंत में मुख्य अतिथि ने न सिर्फ उपस्थित सभी लोगों सहित खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी बल्कि स्वस्थ जीवन में खेल के महत्व को भी समझाया एवं आगामी प्रतियोगिता के लिए भी अनेक शुभकामनाएं दी।
रेलवे इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष एवं सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी आर. एस. बेपारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने खेल के माध्यम से कोरोना से लडने के लिए उपस्थित साथियों से अपील की।