सुरजपुर : राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जिला सूरजपुर के नव गठित ब्लाक सलका के तेलगवां में संगठन के पदधिकारियों की अहम बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें आगामी माह मे संगठन के द्वारा आहूत कि जाने वाले दो दिवसीय राष्ट्र निर्माण आवासीय प्रशिक्षण शिविर पर चर्चा करके दस प्रशिक्षणार्थियों का चयन स्वराज साथी बनने हेतु किया गया।
उनके द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया कि हम अप्रैल माह के होने वाले स्वराज साथी प्रशिक्षण शिविर मे उपस्थित रहेंगे और राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। बैठक मे संगठन के रास्ट्रीय वालिंटियर गुलखान, सम्भागीय समन्वयक त्रिभुवन सिंह टेकाम , सम्भागीय समन्वयक संगीता रजवाड़े, जिला समन्वयक कोरिया मुख्तार अहमद, जिला समन्वयक सूरजपुर जगलाल सिंह देहाती , डी.डब्ल्यू.सी. मेम्बर अफरोज खान, कोरिया बी. डब्ल्यू. सी मेम्बर व स्वराज साथी रविशंकर रजवाड़े ,बी.डब्ल्यू.सी मेम्बर सलका चन्द्र प्रकाश गुर्जर, जनार्दन यादव सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे.