रायपुर, 3 मार्च 2021। वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन द्वारा 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजधानी रायपुर की समाजसेवी महिलाओं सहित प्रशासनिक सेवा व पत्रकारिता से जुड़ी महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है, उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री राजकुमार राठी ने बताया कि 8 मार्च को सुबह 11 बजे से रामसागरपारा स्थित होटल आई स्टे में महिला शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष योगेश अग्रवाल करेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिता खंडेलवाल, कविता राठी, जानकी गुप्ता, सविता गुप्ता, रुना शर्मा, ऋचा ठाकुर, सोनल शर्मा द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है। राठी ने बताया कि उक्त अवसर पर महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।