सूरजपुर 05 मार्च 2021 : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरपुजर के द्वारा 12 मार्च को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सूरजपुर पर्री में समय प्रातः 11.30 बजे से 4.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया गया हैं। षिविर में निजी क्षेत्र के नियोजक स्कोप वार्ड क्रमांक 04, सूरजपुर के द्वारा षिक्षक प्रायोगिक (मेक्नीकल), शिक्षक प्रायोगिक (इलेट्रीशियन), सेक्यूरिटी गार्ड,
भृत्य हेतु इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्त पद के लिए आई.टी.आई, डिप्लोमा इंजीनियर, 10वीं, 12वीं व 8वीं पास योगयता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षिणिक योग्यता की अंक सूची निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड आदि की मूल प्रति एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ निर्धारित तिथि व समय को षिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।