रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया की लोककल्याणकारी मंशा के अनुरूप राजधानी रायपुर शहर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर निरंतर राजधानी शहर में आमजनों को सहज एवं सरल तरीके से मूलभूत जनसुविधाएं उपलब्ध करवाने सकारात्मक पहल समय – समय पर करते रहे हैं..
महापौर ढेबर की जनहितकारी पहल पर अब शीघ्र ही राजधानी रायपुर नगर पालिक निगम के क्षेत्र के तहत आने वाले निजी अस्पतालों में आमजनों के लिये जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने का कार्य प्रारम्भ कर दिये जाने की प्रशासनिक तैयारियां की जा रही हैं |
इस सम्बन्ध में नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय ने बताया कि महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार आमजनों को राज्य शासन की लोकहितैषी मंशा के अनुरूप शीघ्र निजी अस्पतालों में जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने की जनसुविधा प्रारम्भ करवाने की दृष्टि से आज उन्होंने नगर निगम के जन्म – मृत्यु रजिस्ट्रार के रूप में रायपुर जिला सांख्यिकी विभाग के अधिकारी सुहास बंजारे के साथ निगम जन्म – मृत्यु रजिस्ट्रेशन कार्यालय के सुपरिंटेंडेंट मुकेश चतुर्वेदी की उपस्थिति में नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के तृतीय तल पर स्थित सभागार में राजधानी रायपुर शहर क्षेत्र के निजी अस्पतालों के लगभग 70 चिकित्सकों एवं उनके सम्बंधित स्टाफ एम. आर. डी. को जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किये जाने की प्रक्रियाओं से अवगत करवाने प्रशिक्षण जिला सांख्यिकी विभाग के अधिकारी बंजारे के निर्देशन में दिया गया एवं इस सम्बन्ध में उन्हें आवश्यक निर्देश दिये गये |
निजी अस्पताल शीघ्र लोगों को अस्पताल से जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर सकेंगे, इसके लिये प्रत्येक आवेदन पर उन्हें अनिवार्य रूप से नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के नगर पालिक निगम जन्म – मृत्यु पंजीयन रजिस्ट्रार से अप्रूवल लेना होगा | इससे आमजनों को निजी अस्पताल में ही जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र सहजता एवं सरलता से मिल सकेंगे एवं उन्हें इसके लिये नगर पालिक निगम एवं शासन के कार्यालय के अनावश्यक रूप से चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे एवं उनके समय, ऊर्जा एवं ईंधन की बचत हो सकेगी |
जिला सांख्यिकी विभाग के अधिकारी बंजारे एवं नगर निगम जन्म- मृत्यु पंजीयन रजिस्ट्रार एवं निगम स्वास्थ्य अधिकारी पाण्डेय ने निजी अस्पतालों के उपस्थित सभी चिकित्सकों एवं कार्य से सम्बंधित उनके स्टाफ एम.आर.डी. को प्रशिक्षण के दौरान शीघ्र जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र निजी अस्पताल से जारी करना शासन की लोककल्याणकारी मंशा एवं दिशा- निर्देशों के अनुसार और निर्धारित प्रक्रियाओं के अंतर्गत लोकहितार्थ सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया|