रायपुर : काली माता वार्ड अंतर्गत शक्ती नगर मैं नेत्र चिकित्सा के शिविर का आयोजन किया गया पार्षद अमितेष भारद्वाज ने बताया कि वार्ड के रहवासियों ने पहुँचकर अपनी आंखों की जांच करवाई जिसमे कुल 243 मरीज पहुंचे इसमे 138 मरीजो को निशुल्क चश्मे दिये गये और 8 मरीजो की आखो मे मोतियाबिन्द की शिकायत मिली विधायक कुलदीप सिंग जुनेजा ने कहा इनका भी निशुल्क इलाज किया जायेगा।
इस दौरान प्रमुख रूप से डाॅ ए के श्रीवास, संजय पाटिल, हेमन्त देवांगन, ए. सी ऋषि, दिपेश ध्रुव, शशी देवांगन, रामेशवरी देवांगन, सीमा सोनी, हर्षा वर्मा, राधिका सेन, उमा साहू, जयन्ती नैकाह, उषा साहू, उषा दुबे, बिजजू बंजारे, मो अब्बास, श्रवण देवांगन, मंगल जाल, राजेश वर्मा, वर्मा गुरूजी वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक एंव अधिकारी उपस्थित थे।