असम। असम के प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का असम में चुनावी दौरे के महत्व को बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी असम की जनता को यह संदेश देना चाहती है कि कांग्रेस जो घोषणा चुनाव के वक्त करती है, उसे पूरा करने का काम भी करती है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि भूपेश बघेल को जब पार्टी ने मुख्यमंत्री के रूप में कुर्सी पर बिठाया तो वह जनता से किए वायदों को एक के बाद एक पूरा करते जा रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का असम दौरा इस बात का प्रमाण है कि असम में कांग्रेस जिन 05 प्रमुख गारंटी के साथ जनता के बीच जा रही है, उसमें चाय बागान के मजदूरों को प्रतिदिन 365 रूपये दिहाड़ी देना, गृहणियों को हर माह 2000 रूपये सम्मान स्वरूप प्रदान करना, 05 साल के अन्तराल में 05 लाख लोगों को रोजगार देना, 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ करना के साथ-साथ असम में सीएए लागू नहीं होने की गारंटी देना शामिल है को उस मुख्यमंत्री के द्वारा जनता के बीच प्रचारित करना है,
जो अपने खुद के राज्य में ‘‘जो कहा सो किया’’ को चरितार्थ किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इन मुद्दों को लेकर प्रचार करने से असम की जनता के बीच एक विश्वास पैदा होगा, कि कांग्रेस ऐसे व्यक्ति से असम की जनता को गारंटी दिलवा रही है जो खुद अपने राज्य में इस बात को प्रमाणित किया है।