रायपुर : इस प्रकार है कि दिनांक घटना 14/03/2021 को प्रार्थिया गीता सेन अपने लड़के रामनारायण सेन के दिनदयाल चौक स्थित डेलीनिड्स दुकान से वापस अपने घर जा रही थी कि शाम 07:30 बजे केशरवानी कृषि दवाई दुकान के पास वार्ड क्र.04 तिल्दा में कोई वयक्ति पीछे से आकर अचानक प्रार्थिया के गले में पहने सोने का मंगलसूत्र जैसे माला को गले से झपटकर तोड़कर लेकर भाग गया,
मंगलसूत्र जैसा माला जिसमें 01 नग बड़ा तथा 02 नग छोटा पान पत्ता जैसा लॉकेट, सोने का 08 नग गेहूँ दाना, 20 नग गोल दाना क्रिस्टल वजनी करीब आधा तोला कीमती लगभग 20,000/- ₹ होना प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर अपराध कायमकर माल-मुल्जिम पता तलाश में लिया गया दौरान विवेचना पतासाजी पर मुखबिर सूचना व संदेह के आधार पर राहूल सेन को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार कर चोरी गये मशरूका को घर में छुपाकर रखे स्थान से बराबर कराने पर एक नग बड़ा सोने का पान पत्ता जैसा लॉकेट, दो नग छोटा सोने का पान पत्ता जैसा लॉकेट 05 नग सोने का गेहूँ दाना ,12 नग सोने का गोल दाना को आरोपी से जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया है।