बलरामपुर : प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय भेलवाडीह बलरामपुर ने बताया है कि कक्षा 6 वीं में रिक्त स्थानों हेतु चयन परीक्षा 10 अप्रेल 2021 को निर्धारित की गई थी।
जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त करते हुए अब यह परीक्षा 16 मई को आयोजित की जावेगी। ज्ञातव्य है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से कुल 8352 अभ्यर्थी उक्त परीक्षा में शामिल होंगे जिसके लिए जिले के समस्त विकासखण्डों के हाई स्कूल में कुल 27 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें उक्त चयन परीक्षा आयोजित की जावेगी।