रायपुर : भारतीय दलीत साहित्य अकादमी शाखा तेलांगाना के अध्यक्ष एवं एक्स सर्विसमेन, हाईकोर्ट एडोकेटे डाॅ. जितेन्द्र मनु को स्व. राकेष सोनी स्मृति गुरू घासीदास सम्मान से पंचषील आश्रम झडौदा दिल्ली में सम्मानित किया गया। भारतीय दलित साहित्य अकादमी नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. सोहनपाल सुमनाक्षर ने जानकारी दिया है कि अकादमी की अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन दिनांक 13 एवं 14 मार्च 2021 को पंचषील आश्रम में आयोजित की गई। जिसमें विष्व भर के साहित्यकारों, पत्रकारों, समाजसेवियों को डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर सम्मान, ज्योतिराव फुले सम्मान, सावित्री बाई फुले सम्मान, बाबू जगजीवन राम सम्मान, बाबू परमानंद सम्मान एवं एक अंतरराष्ट्रीय साहित्य अकादमी सम्मान प्रदान किया गया। डाॅ. जे.आर. सोनी पूर्व अपर आयुक्त नगर पालिक निगम, रायपुर एवं पूर्व अध्यक्ष गुरू घासीदास शोधपीठ, प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति, गुरूघासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के महासचिव, छत्तीसगढ राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि अपने सुुपुत्र स्व. राकेष सोनी युवा फिल्म निर्देषक लोककलाकार बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न व्यक्तित्व के स्मृति में प्रतिवर्ष हिन्दी साहित्य एवं छत्तीसगढ़ी कला, संस्कृति, संगीत, साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले को प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. सत्यनारायण जटिया राज्य सभा सांसद, संघप्रिय गौतम पूर्व मंत्री, डाॅ. सोहनपाल सुमनाक्षर, डाॅ. जे.आर. सोनी, डाॅ. राजकुमार कुलपति, डाॅ. कालीचरण सनेही जी लखनऊ विष्वविद्यालय, जय सुमनाक्षर, डाॅ. जितेन्द्र मनु वारंगल एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
You May Also Like
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news