रायपुर : सोमवार को 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। इस दौरान 2019 में रिलीज हुई फिल्मों को सम्मानित किया गया। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की। जिसमें मनोज वर्मा की छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘भूलन द मेज’ को बेस्ट छत्तीसगढ़ी फिल्म का अवॉर्ड मिला।
वहीं सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर स्टारर ‘छिछोरे’ को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया। साथ ही कंगना रनोट को मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा सिक्किम को ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड’ मिला।
पिछले साल कोरोना महामारी के चलते इस बार यह अवॉर्ड्स देरी से घोषित की गई। बता दें, यह अवॉर्ड्स केंद्र सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले फिल्म फेस्टिवल निदेशालय द्वारा दिए जाते हैं। साथ ही यह पुरस्कार पारंपरिक रूप से राष्ट्रपति के हाथों से वितरित किए जाते हैं।