गाजियाबाद : गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के एक पुजारी ने बड़ा विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने कहा देश में शीर्ष पदों पर काबिज मुसलमान भारत विरोधी हैं उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के धर्म के कारण उन पर निशाना साधा है. मंदिर के पुजारी ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘‘जिहादी’’ करार दिया.
डासना देवी मंदिर परिसर में ही कथित तौर पर पानी पीने के कारण एक मुसलमान लड़के को पीटा गया था. मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने अलीगढ़ में संवाददाताओं से कहा कि देश में शीर्ष पद पर काबिज कोई भी मुसलमान भारत समर्थक नहीं हो सकता और कलाम एक जिहादी थे.
नरसिंहानंद सरस्वती ने बिना किसी सबूत के दिवंगत कलाम पर ‘‘डीआरडीओ प्रमुख के तौर पर पाकिस्तान को एटम बम” का फार्मूला बताने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि कलाम ने राष्ट्रपति भवन में एक प्रकोष्ठ बना रखा था, जहां कोई भी मुसलमान शिकायत कर सकता था. इसी मंदिर में कथित तौर पर पानी पीने के विवाद में मुसलमान लड़के को पीटे जाने को लेकर श्रृंगी नंद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.