रायपुर : राजधानी रायपुर शहर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर ने आज नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग द्वारा देश के महान क्रांतिकारी शहीद हेमू कालाणी की जयंती पर कचहरी चैक में स्थित शहीद हेमू कालाणी की मूर्ति के सामने उन्हें सादर नमन करते हुए समस्त राजधानीवासियों की ओर से आदरंजलि अर्पित की।
महापौर ढेबर ने महान क्रांतिकारी शहीद हेमू कालाणी को जयन्ती पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीद हेमू कालाणी आयोजन समिति के पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही उनके द्वारा पहल कर कचहरी चैक के किनारे ससम्मान शहीद हेमू कालाणी की चैक के मध्य स्थित मूर्ति को चैक के किनारे उपयुक्त स्थान पर गरिमा के अनुरूप शिफ्ट करवा दिया जाएगा एवं कचहरी चैक को और सुंदर स्वरूप देने का कार्य निर्देशित कर शीघ्र नगर हित में उनके द्वारा करवाया जायेगा ।
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि शहीद हेमू कालाणी का स्मरण करने मात्र से ही सकारात्मक ऊर्जा शक्ति प्राप्त हो जाती है, उनका ससम्मान स्मरण कर देश के नागरिक युगों – युगों तक देशभक्ति की भावना जागृत करने प्रेरणशक्ति प्राप्त करते रहेंगे द्य नगर निगम संस्कृति विभाग के इस संक्षिप्त एवं गरिमापूर्ण आयोजन में पहुंचकर मुख्य रूप से नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी, एमआईसी सदस्य सुन्दर जोगी, पूर्व विधायक रमेश वल्र्यानी, पूर्व पार्षद प्रेम बिरनानी, शहीद हेमू कालाणी आयोजन समिति के पदाधिकारी अनेश बजाज सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं, गणमान्यजनों ने महान क्रांतिकारी शहीद हेमू कालाणी का जयंती पर सादर नमन करते हुए उनकी मूर्ति के समक्ष उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये ।