रायपुर। भारतीय जनता पार्टी शंकर नगर में मंडल अध्यक्ष अनूप खेलकर के नेतृत्व में शहिद दिवस के अवसर पर आज शहीद भगत सिंह, शहिद सुखदेव,शहिद राजगुरु,की पुण्यतिथि के अवसर पर भगत सिंह चौक में शंकर नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर एव पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की एव उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश और समाज के लिए काम करने संकल्प लिया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किशोर महानंद, जिला उपाध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय कश्यप, पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन पटेल, जिला प्रसार प्रचार मंत्री ज्ञानचंद चौधरी, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुंजन प्रजापति, मंडल के महामंत्री प्रीतम महानंद मंडल उपाध्यक्ष सुधीर चौबे ,दिलीप धनकर, शाहिद हुसैन, युवा मोर्चा जिला मंत्री राम प्रजापति, मंडल कोषाध्यक्ष राधेश्याम बाग, पूर्व पार्षद योगेंद्र वर्मा, अनिल बाघ, मंडल कार्यालय मंत्री रितेश रक्सेल, पंकज जगत, प्रकाश सिन्हा ,शरद सोनी,अमित डोये,अरुण पटेल, आकाश तिवारी,विजय, छुरा मीना सेन, गायत्री चंद्राकर, उमेश्वरी चंद्राकर,मनोज दलवलकर ,राहुल यादव, उज्जवल यादव, कमल रजक, उपदेश महानन्द, गोनो बाला, आदि भारी संखया में कर्तकर्ता एव नागरिक गण उपस्थित थे ।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के दौरान हो सकता है विधानसभा उप चुनाव
Posted by
city24x7 news
Posted in
छत्तीसगढ़
8 जून को छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगा मानसून, बस्तर में बारिश के आसार
Posted by
city24x7 news
Posted in
छत्तीसगढ़
महतारी वंदन योजना की 70 लाख हितग्राहियों की होगी जांच
Posted by
city24x7 news
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news