सूरजपुर 27 मार्च 2021 : कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिलेवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए शांति व सौहद्रतापुर्वक होली मानाएं जाने की अपील की है।
कलेक्टर ने वर्तमान में फिर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सावधानी पूर्वक कोरोना के निर्धारित मानकों का पालन करते हुए शासन के निर्देशों का पालन करने, जबरजस्ती किसी भी व्यक्ति को रंग नहीं लगाने, शासकीय संपत्ति को क्षति न पहुॅचाने, होलिका में दहन हेतु अनावश्यक पेड़ न काटने व होलिका दहन के लिए सुरक्षित स्थान का चयन कर ज्यादा भीड़ न करने जिलेवासियों से अपील की है।