रायपुर : प्रदेश में अब कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे है शनिवार रात तक छत्तीसगढ़ में 3,162 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई। ये साल 2021 का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले कई महीनों से इतने बड़ी तादाद में एक साथ मरीज नहीं मिले। राज्य सरकार की तरफ से यह बताया गया कि 511 लोग ठीक हुए और 11 लोगों की मौत हो गई। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 17,836 है। एक साल में 4061 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
रायपुर में पिछले साल सितंबर के महीने में 24 घंटे में सबसे अधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड था, तब 1 हजार के करीब संक्रमित मिले थे। शनिवार के आंकड़ों में दुर्ग जिले इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। यहां पिछले 24 घंटे में 1128 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 3 लोगों की मौत के साथ इस जिले में अब तक कुल 707 लोगों की जान जा चुकी है। अकेले दुर्ग में ही 6679 एक्टिव मरीज हैं। रायपुर में शनिवार को 796 मरीज मिले।
शनिवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि होली हमारा बड़ा त्योहार है, लेकिन कोरोना कल में सुरक्षा के साथ परिवार के लोगों को तिलक लगाकर होली मनाएं। कोरोना बहुत ज्यादा फैल रहा है, जान है तो जहान है, हम सुरक्षित रहेंगे तो अगली होली खेल लेंगे। मैंने पिछली बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को सभी जरुरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। दुर्ग रायपुर और बेमेतरा में संक्रमितों की स्थिति चिंता जनक है लेकिन प्रशासन एलर्ट है ।
21 मार्च को रायुपर में रोड सेफ्टी क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खेलने के बाद 22 22 मार्च को अपने घरों को लौटे भारतीय क्रिकेट के स्टार्स कोरोना संक्रमित हो गए। सुबह सचिन के कोविड पॉजिटिव होेने की खबर आई। शाम को यूसुफ कोरोना संक्रमित हो गए। युसूफ इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा कि उन्हें हल्के लक्षण हैं वो फिल्हाल अपना ख्याल रख रहे हैं। इस पर इरफान पठान ने लिखा लाला तुम जल्द ठीक हो जाओगे। सचिन को लेकर भी उनके फैंस बेहतर सेहत की विश सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं।
रायपुर में संक्रमितों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर कलेक्टर डॉ एस भारती दासन ने आदेश जारी किए हैं। शनिवार को उनके दफ्तर से जारी आदेश में कहा गया है कि अन्य राज्यों से हवाई यात्रा, रेल या सड़क मार्ग से रायपुर जिले में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य होगा। ऐसे लोग जो सिर्फ 72 घंटों के लिए रायपुर आ रहे हैं उन्हें होम क्वारंटाइन की बाध्यता नहीं होगी।