रायपुर : अभी इंसानियत जिंदा है,राजधानी रायपुर मै अभी कुछ दिन पहले एक ग़ैर मुस्लिम भाई का इंतकाल (म्रत्यु) हो गया था जिसके घर की माली हालत ठीक नहीं थीं अब उनका अंतिम संस्कार करना था लेकिन अंतिम संस्कार के लिए भी पैसा नही थे वहीँ कुछ मुस्लिम भाइयों को जब पता चला तो उनकी मदद के लिए कोई नही है
उन्होंने प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसायटी जानकारी दी तो प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसायटी जो कि समाज सेवी संस्था है आगे आकर उनके अंतिम संस्कार के लिये रकम मुहैया कराया और संस्था के मेम्बरों द्वारा बताया गया कि इसके पहले भी जरूरतमंद लोगों की मदद की गई है और अभी इन्सानियत जिंदा है..