रायपुर : भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायपुर के ज़िलाध्यक्ष सुनील चौधरी ने कोविड संक्रमण को ध्यान रखते हुए वट्सअप मैसेज के माध्यम से रायपुर के कलेक्टर से माँग की है की कोरोना काल में ईस बीमारी से प्रतिदिन लोगों की मृत्यु हो रही है, साथ ही सामान्य मौतें भी हो रही है।
लॉकडाउन में मृतकों के अंतिम संस्कार में जो सामान लगता है उसकी दुकान खुली होना चाहिए या आसानी से मिल सके इसकी व्यवस्था जिला प्रशासन करे। मृतकों का अस्थि विसर्जन के लिये कम से कम 5 लोगो को छूट मिले व इनका ई पास भी आसानी से बनाकर दिया जाए ताकि छत्तीसगढ़ के राजिम, या अन्य स्थानो में अस्थि विसर्जन में कोई बाधा न आयें।