रायपुर : दिलशाद हुसैन ने जानकारी दी.. शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने बताया यह भूपेश बघेल की संवेदनशीलता है जो हर मसले को गंभीरता से लेते हैं प्रदेश एवं देश की जनता को सर्वोपरि मानकर उनके हितों के लिए दृढ़ संकल्पित है
3 अप्रैल को बीजापुर हमले के दौरान नक्सलियों द्वारा अगवा किए गए कोबरा बटालियन जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को रिहा किया गया गोंडवाना समन्वय समिति के अध्यक्ष तेलंम बरैया और पद्मश्री धरमपाल सैनी जवान को लेकर बरसागुड़ा (बीजापुर) थाने पहुँचे
माननीय माटीपुत्र यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बधेल सहित छत्तीसगढ़ सरकार को बहुत-बहुत बधाई..
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुऐ केन्द्र सरकार से माटीपुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा उम्र की सीमा समाप्त करके 18 वर्ष और 18 वर्ष के ऊपर के सभी देशवासियों कोरोना का वैक्सीन लगाने की मांग करने बहुत बहुत आभार।
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया,
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुख भागभवेत।