रायपुर : करोना महामारी से पूरे देश प्रदेश मे महामारी फैली हुई है। हर कोई इस बिमारी से बचने हर संभव प्रयास पर रहा है। पर आज लगातार संक्रमण के आकडे बढते जाने से हर कोई चिंता मे है। हर सम्भव सुरक्षा के प्रयास किया जा रहा है इसी कडी में जोन 3 अंतर्गत काली माता वार्ड मे पार्षद अमितेष भारद्वाज द्वारा ब्लीचिंग, सैनिटाजिंग, फागींग किया गया साथ ही नागरीको को समझाया गया कि मास्क का उपयोग करे साथ ही आपस मे दूरी बना कर रखे।
नगर निगम द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही लोगों को मरीजों को दवाई भी उपलब्ध करवाई जा रही है। पार्षद ने जोन 3 के कर्मचारियों के इस कार्य की साहरना की बिना जान की परवाह किये पूरा अमला दिन रात जनता की सेवा में लगा हुआ है।