रायपुर,17 अप्रैल 2021। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार राठी ने कहा है कि यदि 19 अप्रैल के बाद रायपुर में लॉक-डाउन बढ़ता है तो आम जनता एवं व्यापारियो की ज़रूरत को देखते हुए बैंकों के साथ-साथ किराना, सब्ज़ी, फल जैसी आवश्यक वस्तुओं को आम जनता को उपलब्ध करवाई जाए जिससे आम जनता एवं व्यापारी व उद्योग को राहत मिल सके।
राठी ने कहा कि साथ ही साथ फल,सब्ज़ी उपलब्ध होने से मरीज़ों को भी सुविधा होगी। राठी ने आगे कहा कि यदि प्रदेश में शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक हर सप्ताह लॉक-डाउन लागू किया जाता है तो ना केवल कोरोना की चैन को तोड़ने में मदद मिलेगी बल्कि सोमवार से शुक्रवार तक 5 दिन व्यापार खुलने से व्यापारी समाज को भी राहत मिलेगी क्योंकि पूरे वर्षभर में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अभी तक ढाई महीने का लॉक-डाउन करने से व्यापारियो की आर्थिक स्थिति बहुत ज़्यादा खराब है।
राठी ने कहा कि लॉक-डाउन में भी व्यापारियो ने दुकान का किराया, बिजली बिल, स्टाफ की तनख्वा, बैंक का ब्याज, प्रॉपर्टी टैक्स को पटाया है और आज दिनांक तक राज्य सरकार की ओर से किसी भी प्रकार का राहत पैकेज नहीं मिला है।