3 : 00 बजे के बाद बेवजह बाहर घूमने वालों पर लगेगा 500 रुपयों का जुर्माना
कोंडागांव : आज कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वनमंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता, एसडीएम बीआर ध्रुव, सीएचएमओ टीआर कुंवर, तहसीलदार गौतम चंद पाटिल, नगर पालिका परिषद सीएमओ सूरज सिदार, एसडीओपी कपिल चंद्रा, डीपीएम सोनल ध्रुव, एडीएफ शिवा चिट्टा सहित सभी विकास खंडों से एसडीएम एवं तहसीलदार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। इस बैठक में कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन के निर्माण, एक्टिव सर्विलिएन्स एवं टीकाकरण पर जोर देने को कहा। जिले की वर्तमान स्थिति में संक्रमितों की पहचान एवं उनके बेहतर प्रबंधन के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों को टेस्टिंग के साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग भी तेज करने के निर्देश दिये।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मास्क ना पहनने वालों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर चलानी करवाई को तेज करने के साथ होम आइसोलेशन के नियमों का पालन ना करने वाले एवं परिवार में कोरोना पॉजिटिव मरीज होने के बावजूद दुकान खोलने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस अधिकारियों को जिला प्रशासन के साथ मिलकर एफआईआर दर्ज कर जुर्माना वसूलने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन के तहत कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के आस पास के लोगों एवं दुकानों की कोरोना जांच करने को कहा साथ ही ऐसे व्यक्ति जो माइक्रो कंटेनमेंट जोन के अंदर निवास करते हैं एवं कोरोना जांच से इंकार करते हैं। ऐसे लोगों को कोरोना संक्रमित मानकर उन्हें होम आइसोलेशन में डालने के निर्देश दिए हैं। इन माइक्रो कंटेनमेंट जोन का निर्धारण एसडीएम एवं तहसीलदार करेंगे। यह प्रायः आसपास के 5 से 10 घरों को मिलाकर बनाया जाएगा।
ऑक्सीमीटर ना होने पर जाना होगा अस्पताल
इस बैठक में टास्क फोर्स द्वारा ऐसे मरीज जो कि होम आइसोलेशन में जाना चाहते हैं, उन्हें दवाइयां अस्पतालों से प्राप्त हो जाएंगी एवं उनके पास ऑक्सीमीटर होने पर ही उन्हें होम आइसोलेशन में जाने नहीं दिया जाएगा दिया जाएगा क्योंकि ऐसा देखा गया है अक्सर कोरोना संक्रमित की मौत ऑक्सीजन का स्तर गिर जाने से होती है। इसके अतिरिक्त कोमोर्बिड स्थिति वाले मरीजों को भी होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं दी जावेगी।
इसके दौरान कलेक्टर ने सभी शासकीय कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि उन्हें किसी प्रकार के कोरोना के लक्षण प्राप्त हो रहे हैं तो वे कार्यालय ना आए एवं अपनी कोरोना जांच करवाएं तथा जांच की रिपोर्ट साझा करें। टीकाकरण अभियान के तहत प्रतिदिन गांव-गांव में जाकर शिविरों के माध्यम से टीकाकरण किया जा रहा है। विगत दिनों टीकों की आपूर्ति कम होने से टीकाकरण अभियान धीमा हो गया था परंतु शासन से पुनः टीके प्राप्त होने के बाद अब टीकाकरण अभियान तेजी से संचालित किया जाएगा।
सभी प्रकार की दुकानें 03 बजे होंगी बंद
आज से सभी प्रकार की दुकानों को दोपहर 3ः00 बजे ही बंद करने का भी निर्णय इस टास्क फोर्स द्वारा लिया गया है। 3रू00 बजे के बाद केवल दवाई दुकाने ही खुल सकेंगी बाकी सभी दुकानों के बंद होने के साथ यदि कोई व्यक्ति बिना कारण सड़कों पर घूमता पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध 500 रुपए का जुर्माना के रूप में लिए जायेंगे। दवाइयों को लेने जाते वक्त व्यक्ति के पास डॉक्टर की पर्ची होना आवश्यक होगा