रायपुर। रायपुर नगर निगम की टीमों द्वारा आज गोलबाजार और मौदहापारा और लक्ष्मी नारायण वार्ड के 3 दुकानों को लॉक डाउन के दौरान व्यवसाय करने के कारण सील कर दिया गया। वहीं शहर भर में सड़क पर सब्जी और फल के पसरे रखकर व्यवसाय करने वालों को ठेले या छोटे चौपहिया वाहन में घूम घूम कर डोर टू डोर जैसी सर्विस देने की समझाइश दी रही है।
निगम के जोन क्रमांक 4 के कार्यपालन अभियंता लोकेश चन्द्रवशी ने बताया कि गोलबाजार में एक किराना दुकानदार दुकान को बीच बीच में खोलकर सामान बेच रहा था। इसकी सूचना मिलने पर नगर निवेश की टीम भेजकर उक्त दुकान की सील बंदी की कार्यवाही की गई। इसी तरह की एक और कार्यवाही निगम के जोन क्रमांक 2 जोन कमिश्नरी द्वारा भी मौदहापारा क्षेत्र में की गई।
इधर जोन क्रमांक 5 क्षेत्र के लक्ष्मीनारायण वार्ड क्रमांक 43 में देर शाम उप अभियंता सैय्यद जोहेब द्वारा एक किराना दुकान की सील बंदी की कार्यवाही की गई। निगम के सभी 10 जोनों के द्वारा इसी तरह की सतर्कता बरती जा रही है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कहीं भी भीड़ इकट्ठी ना हो सके।
सड़क पर खोमचे, पसरे रखकर सब्जी या फल बेचने वालों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे एक जगह बैठने के बदले घूम घूम कर व्यवसाय करें। साथ ही ठेलों या छोटे चौपहिया वाहनों में सामान रखकर गलियों और सड़कों में घूम घूम कर बेचने के लिए कहा जा रहा है