नदीम अहमद
सुनीता सोनी जो कि सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट है जो ओडिशा में एक ब्यूटी पार्लर(ARYA BEAUTY PARLOUR) चलाती है उन्हें दिल्ली में आयोजित गोल्डन विंग्स अवार्ड सीजन 3 2021 से सम्मानित किया गया ।
इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री तन्नू दत्ता थी। उत्कर्ष निगम दिव्यांश चुघ के द्वारा आयोजित इवेंट में देश के कई शहरों से आर्टिस्ट आये जिन्हें सम्मानित किया गया।
पूनम चुघ ने कहा इन आर्टिस्टों को दुनिया के सामने लाना जरूरी जो कि छोटे छोटे गाँव से होते है टेलेंट होने के बावजूद उन्हें कोई नही जानता इसलिए हम इन सभी को एक प्लेटफार्म देते है अपना हुनर दिखाने का। सभी आर्टिस्टों को शील्ड ओर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस माहवारी में जब घर से निकलना मुश्किल है सुनीता अपने पेंशन के चलते लग्न के चलते आगे बढ़ने के जज्बे को लेकर ये दिल्ली आई हम इस जज्बे को सलाम करते है।