रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप पात्रतानुसार राशनाकार्डधारियों को दो महीने का राशन निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा। इस संबंध में खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण विभाग, महानदी भवन नवा रायपुर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। पात्रतानुसार, अंत्योदय, निःशक्तजन, प्राथमिकता एकल निराश्रित एवं अन्नपूर्णा राशनकार्डधारकों को मई और जून महीने का राशन एकमुश्त निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत
इससे प्रदेश के 58 लाख 29 हज़ार 371 राशनकार्डधारी परिवारों को फायदा मिलेगा। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने इस हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया। उनका कहना है, “मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हम सभी प्रदेश के नागरिकों खाद्य सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध हैं।
इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि आपदा काल में किसी के लिये खाद्यान्न की कमी न हो” उपरोक्तानुसार निःशुल्क खाद्यान्न वितरण करने पर मासिक सब्सिडी 19.58 करोड़ एवं कुल सब्सिडी 39.17 करोड़ रूपये होगी। उपरोक्त व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।