नई दिल्ली : जाने माने मशहूर गुजराती सुपरस्टार अमित मिस्त्री का आज देहांत हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आज प्रातः कार्डियक अरेस्ट से अमित का निधन हुआ है। अमित हाल ही में वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स में दिखाई दिए थे। इसके अतिरिक्त वह क्या कहना, एक चालीस की लास्ट लोकर, 99, शोर इन द सिटी, यमला पगला दीवाना सहित कई फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं।
Popular Gujarati actor #AmitMistry passed away earlier this morning following cardiac arrest.
Did films like Kya Kehna, Ek Chalis Ki Last Local, 99, Shor In The City, Yamla Pagla Deewana, Bey Yaar, A Gentleman and the Amazon Prime series Bandish Bandits.
Rest In Peace. pic.twitter.com/V3MfPkIHXN
— CinemaRare (@CinemaRareIN) April 23, 2021
वही अमित मिस्त्री ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने लॉ की पढ़ाई की है। कॉलेज के चलते ही उन्होंने कई एक्टिंग कॉम्प्टिशन में भाग लेना आरम्भ कर दिया था। इतना ही नहीं वह नवरात्रि में गाने भी गाते थे। कॉम्प्टिशन में जब इंडस्ट्री के बड़े लोग जज बनकर आते थे। जिससे उनकी जान पहचान बढ़ने लगी थी। उसके पश्चात् उन्होंने पृथ्वी थिएटर में नाट करने लगे, मकरंद देशपांडे के साथ बहुत काम किया है।
अमित मिस्त्री को कई नाटकों में काम करने के पश्चात् टेलीविज़न में किरदार मिला। उनका पहला सीरियल वो था। जिसमें उनके साथ आशुतोष गोवारिकर तथा लिलिपुट थे। यह शो ऑडियंस को बहुत पसंद आया था। इसके पश्चात् अमित की किस्मत चमक गई तथा वह शुभ मंगल सावधान शो, भगवान बचाए इनको जैसे किए सीरियल में दिखाई दिए। टेलीविज़न के पश्चात् उनका अगला मुकाम फिल्मों में काम करना था। उन्होंने सबसे पहले सैफ अली खान तथा प्रीति जिंटा के साथ क्या कहना में काम किया। उसके पश्चात् उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है।