जयपुर: इस वक़्त पुरे देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है. अस्पतालों से लेकर श्मशान घाटों तक कोहराम मचा हुआ है. मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं, राजस्थान के बाड़मेर जिले में बीते 5 दिनों में 700 से अधिक मरीज आने के बाद सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. सेना ने बाड़मेर के प्रशासन को महज 5 घंटों में 100 बेड का कोरोना सेंटर तैयार करके दे दिया.
एक बार फिर इंडियन आर्मी ने वो काम करके दिखाया जिसके लिए वो पूरे विश्व में जानी जाती है. जैसे ही बाड़मेर प्रशासन ने सेना को बताया कि यहां के हालात आउट ऑफ़ कंट्रोल हो गए हैं और जिले का अस्पताल फुल है. मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. इस आपातकाल में जिले को एक अस्पताल की आवश्यकता थी, सेना के 25 जवानों ने बुधवार शाम 5:00 बजे से इंजीनियरिंग कॉलेज में नया कोविड सेंटर बनाने की तैयारी आरंभ कर दी और रात 11:00 बजे अस्पताल बनाकर पूरा कर दिया. जिसके भीतर बेड से लेकर सारी सुविधाएं मौजूद हैं. इसी सेंटर पर ऑक्सीजन का प्रबंध किया गया है. यहां पर उन मरीजों को रखा जाएगा जिन्हें डॉक्टर की निगरानी की आवश्यकता है.
इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रभारी कमल पंवार ने बताया कि आर्मी के जवानों ने वह कर दिखाया है, जो कोई आम आदमी नहीं कर सकता था. सेना के जवानों ने शाम 5:00 बजे इस ईमारत को अपने कब्जे में लिया पहले पूरी ईमारत की साफ-सफाई की. फिर मरीजों के लिए बेड लगा दिए. यहां पर मरीजों के लिए ऑक्सीजन का भी पूरा इंतज़ाम किया जा रहा है.