- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महावीर जन्मकल्याणक पर दी जैन समाज को बधाई
- कोरोना नियमों का पालन
- मूक प्राणियों को खाना पानी दिया
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव कोरोना संकट के कारण सकल जैन समाज घर घर पर ही उत्साहपूर्वक मनाएगा । प्रातः 7 बजे से नवकार जाप से कार्यक्रम का आरम्भ होगा । जैन धर्म में सभी मंगल कार्य नवकार मन्त्र जाप से किये जाते हैं । पश्चात 8.45 बजे से सभी भाई बहन घर पर एक सामायिक करेंगे । उक्ताशय की जानकारी भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व महासचिव चन्द्रेश शाह ने दी।
अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने बताया कि इस वर्ष मुख्य समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होने वाले थे लेकिन कोरोना की वजह से सारे कार्यक्रम घर पर हो रहे हैं अतः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संदेश के जरिये सकल जैन समाज को भगवान महावीर जन्मकल्याणक की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है ।अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने आगे बताया कि इस वर्ष सामुहिक भोजन नही होगा अतः सभी घर पर खीर पूड़ी व अन्य व्यंजन बनाकर परिजनों के साथ भोजन कर जन्मोत्सव की खुशियां मनाएंगे । संध्या 6 . 36 बजे सभी जैन भाई बहन घरों में 21 शुद्ध घी के दीपक से महावीर प्रभु की आरती करेंगे ।
कोषाध्यक्ष सुशील कोचर व प्रभारी महामंत्री महावीर कोचर ने आगे बताया कि रात्रि 8 .45 बजे से घर घर वीर भक्ति करो भव से तरो कार्यक्रम होगा । सकल जैन समाज घरों में ही वीर प्रभु का पालना सजाकर जन्मोत्सव मनाएंगे । मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा व कमल भंसाली ने बताया कि विगत आठ दिनों से सेवा , परोपकार , धर्म व संस्कार के कार्यक्रम घर पर हो रहे हैं 24 अप्रेल को मूक प्राणियों की सेवा करो भव से तरो में सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।गली मोहल्लों में घुमन्तु पशुओं को रोटियां गुड़ कच्ची सब्जियों का वितरण किया गया ।
अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने बताया कि मूक पशु पक्षियों के सेवा का कार्य लॉक डाऊन तक सतत जारी रहेगा ।भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर छत्तीसगढ़ जैन युवा श्रीसंघ द्वारा ऑनलाइन सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।जीतो लेडीज विंग द्वारा झूमो नाचो गावो वीर प्रभु को बधावो ऑनलाइन प्रतियोगिता रखी गई है ।