रायपुर : रायपुर में बढ़ा लॉकडाउन, 6 मई सुबह 6:00 बजे तक बढ़ा लॉकडाउन,पूर्व में 19 से 26 अप्रेल तक किया गया था लॉक डाउन,आंशिक छूट देते हुए गॉइड लाइन में हुआ बदलाव,पशु चिकित्सालय निर्धारित समय पर खोलने की होगी अनुमति..
शासकीय उचित मूल्य की दुकान निर्धारित समय अवधि में मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग नियमित सैनिटाइजेशन एवं भीड़भाड़ नहीं होने टोकन व्यवस्था के साथ खोलने के दी अनुमति,,,,
सभी प्रकार की मंडियां तथा थोक/फुटकर एवम ग्रासरी दुकाने रहेंगी बंद,
आवश्यक वस्तुओं माल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु गोडाउन में लोडिंग अनलोडिंग की अनुमति रात्रि 11:00 से सुबह 4:00 तक,,,,
फल सब्जी अंडा पोल्ट्री मटन मछली एवं किराना सामग्री की होम डिलीवरी प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक,
स्ट्रीट वेंडर्स,ठेले, मिनी ट्रक उपयुक छोटे वाहन के माध्यम से की जा सकेंगी डिलीवरी,,,,
फुटकर व्यवसाइयों को दुकान खोलने की नही है अनुमति,
उपरोक्त नियम रहेंगे यथावत…