घर घर निकली प्रभातफेरी , जैन मंदिरों में महावीर पंच कल्याणक पूजा
वीर भक्ति करो भव से तरो
रायपुर : भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव सकल जैन समाज ने घर घर पर उत्साहपूर्वक मनाया । प्रातः 7 बजे से हजारों लोगों ने एकसाथ नवकार महामन्त्र का जाप कर जन्मोत्सव का आरम्भ किया । पश्चात 9 बजे से 48 मिनट की साधना सामायिक की गई । भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व महासचिव चन्द्रेश शाह ने बताया कि सकल जैन समाज मे जन्मकल्याणक का अपूर्व उत्साह दिखा लोगों ने घरों में तैयारी कर प्रभातफेरी निकली ।
महावीर का शुभ संदेश जियो और जीने दो, अहिंसा परमो धर्म के नारों का उदघोष किया । घरों के मंदिर में सजावट की गई और बाजे कुण्डल पुर में बधाई , की नगरी में वीर जन्में , महावीर जी के सुरों में भजन प्रस्तुत कर जन्मोत्सव मनाया गया । अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने बताया कि अनेक परिवारों में बच्चों व बड़ों ने मिलकर नृत्य भजन प्रस्तुत कर फ़ोटो व वीडियो शेयर किए।
कोषाध्यक्ष सुशील कोचर व प्रभारी महामंत्री महावीर कोचर ने बताया कि इस वर्ष जैन दादाबाड़ी में सामुहिक भोजन नही हुआ लेकिन सभी ने घर पर ही खीर पूड़ी व अनेक व्यंजन बना कर पारिवारिक माहौल में भोजन कर खुशियां बांटी । मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा व कमल भंसाली ने बताया कि आज श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर , श्री महावीर जिनालय , श्री कुन्थुनाथ जैन मंदिर में विधिकारक द्वारा श्री महावीर पंच कल्याणक पूजा पम्परागत तरीके से सम्पन्न हुई । सभी धार्मिक स्थलों में सांकेतिक महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया । अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने बताया कि संध्या घर घर में शुद्ध घी के 21 दीपक से भगवान महावीर स्वामी की आरती की गई । रंगोली से आंगन घर सजाए गए । ज्ञान के प्रकाश रूप हजारों दीपक की रोशनी से घर घर आलौकित हो गए । आरती के दियों की रोशनी में कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की गई ।
महासचिव चन्द्रेश शाह ने बताया कि रात्रि में वीर भक्ति करो भव से तरो कार्यक्रम के तहत अनेक घरों में महावीर स्वामी के जन्मोत्सव के भजन प्रस्तुत किये गए। भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर जीतो महिला विंग रायपुर ने ज़ूम पर झूमो नाचो गावो वीर प्रभु को बधावो कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें रात्रि 9 बजे से मध्य रात्रि तक विभिन्न सांस्कृतिक , नृत्य , कवि सम्मेलन आदि की प्रस्तुति दी गई । भगवान महावीर स्वामी की माता द्वारा देखे गए 14 महास्वप्नों , व जन्मोत्सव की प्रस्तुति घर से की गई । अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने बताया कि अनेक स्थानों पर जरूरतमंदों के लिए भोजन , मूक प्राणियों के लिए खाने की सामग्री वितरित की गई । भगवान महावीर ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर मशीन व सिलेंडरों की सुविधाएं जैन दादाबाड़ी से सतत जारी है । महावीर जैन पाठशाला के बच्चों ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए प्रभातफेरी , त्रिशला माता के चौदह स्वप्नों , जन्मोत्सव व चंदनबाला के तेरह अभिग्रह व वीर प्रभु के पारणा का मंचन कर भक्तिमय वीडियो जारी किया ।