आइजोल : मिजोरम के विभिन्न हिस्सों में जंगल में भीषण आग लगने से भूमि के विशाल हिस्से को नुकसान पहुंचा है जिसके चलते मुख्यमंत्री जोरमथंगा को केन्द्र की मदद मांगनी पड़ी है। राज्य के आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अभी तक किसी की जान जाने की जानकारी नहीं मिली है और प्रभावित जिलों से विस्तृत रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि जोरमथंगा ने वायुसेना से मदद मांगी है और वायुसेना ने लुंगलेई और उसके आसपास के इलाकों में आग बुझाने के लिये अपने दो हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है।
अधिकारी ने कहा कि लुंगलेई सबसे अधिक प्रभावित है। राज्य सरकार आग लगने का कारण की जांच करेगी क्योंकि उसे संदेह है कि मानवीय गतिविधियों गतिविधियों के चलते यह आग लगी है।