रायपुर : काली माता वार्ड पार्षद अमितेष भारद्वाज द्वारा आज नगर निगम के माध्यम से राजीव नगर सोसाइटी मे करोना टिकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 45 वर्ष से ऊपर के आयु वाले लोग जो अब तक नही लगाये थे आज उन्होेंने भी एक जागरूक नागरिक की जिम्मेदारी निभाते हुए प्रथम डोज का टिका लगाया।
इस शिवर मे साथ बहुत से लोग जिनका 45 दिन हो गया था उन्हे द्वितीय डोज लगाया गया । नगर निगम जोन 3 के अधिकारीगण और पार्षद लगातार वार्ड की मानिटरिंग करने के साथ नागरिकों से अपील कर रहे हैं की सब ज्यादा से ज्यादा टिकाकरण कराये और जल्द ही इस महामारी से अपना बचाव करे। वार्ड पार्षद अमितेष भारद्वाज ने बताया कि वह वार्ड के घर घर जाकर लोगो को टिकाकरण के साथ उनकी समस्या सुन रहे हैं।