रोज घुमन्तु लोगों को दे रहे भोजन पैकेट
रायपुर : भगवान महावीर जन्मकल्याणक समिति ने इस वर्ष शुरुआत से मानव सेवा, मूक प्राणियों की सेवा व पर्यावरण पर कार्य करने का निश्चय किया था। प्रदेश में बढ़ते कोरोना को भाँपते हुए लॉक डाऊन आरम्भ होते ही 13 अप्रेल से जैन दादाबाड़ी में भगवान महावीर ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर व सिलेंडर सुविधा प्रारंभ की गई। जिसके आज 15 दिन पूरे हुए है।
अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व महासचिव चन्द्रेश शाह ने बताया कि ये 15 दिन रायपुर के लिए भयावह रहे मरीज ऑक्सीजन के लिए भटक रहे थे । भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति रायपुर,श्री ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट व एस पी जी ग्रुप ने मिलकर सम्मलित प्रयास से लगभग 500 से ज्यादा मरीजों को ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध कराई है ।
अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने आगे बताया कि हॉस्पिटल में जगह मिलने से पहले जीवन रक्षा हेतु मरीजों को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत होती है उनके लिए ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर या ऑक्सीजन सिलेंडर की उपयोगिता भुक्तभोगी ही समझ सकता है । उनकी सहायता करना ही भगवान महावीर स्वामी की सच्ची पूजा है । संयोजक मनोज कोठारी ने बताया कि अनेक हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को भी जैन दादाबाड़ी से ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध कराई गई ।
सभी वर्ग समाज के मरीजों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ऑक्सीजन मुहैया कराई गई । एस पी जी के पंकज कांकरिया ने बताया कि लोगों के सामने परेशानियों का अम्बार है , हॉस्पिटल में भारी बिल और डिस्चार्ज कराने पर घर पर ऑक्सीजन की व्यवस्था अभी ग्राम सांकरा अमलेश्वर के बसन्त के लिए कॉल आया कि हॉस्पिटल से छुट्टी के लिए डॉ कह रहे हैं कि पहले ऑक्सीजन की व्यवस्था करो उसे जैन दादाबाड़ी से ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया अब उसे रोज भरा सिलेंडर लेने आना होगा , जब तक उसका ऑक्सीजन लेबल बराबर आ जावे ।
महासचिव चन्द्रेश शाह ने बताया कि ऑक्सीजन के साथ ही विगत 5 दिनों से प्रतिदिन श्री छत्तीसगढ़ कच्छी दशा ओशवाल जैन समाज द्वारा शाम को सड़कों पर मजदूर,घुमंतु जरूरत मंद लोगो के लिए गरम रोटी, सब्जी का वितरण विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है विभिन्न सेवाभावियो ने सहयोग किया है , समाज के अध्यक्ष चंद्रेश शाह, नयन छेड़ा, श्रीमती श्वेता लोडाया नितेश शाह आदि घूमकर वितरण कर रहे हैं ।