रायगढ़, 27 अप्रैल2021 : कलेक्टर भीम सिंह द्वारा क्वारेंटाईन सेंटरों में भोजन, पानी, सुरक्षा, शिकायतों के निराकरण एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है।
जारी संशोधित आदेश के तहत वर्तमान में क्वारेंटाईन सेंटर में जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है इनमें पोस्ट मैट्रिक अनु.जा.बालक छात्रावास रायगढ़ में भोजन, पानी आदि हेतु छ.ग.विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी रायगढ़ के कार्यपालन अभियंता आनंद कुमार खलखो को जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह पो.मैट्रिक शा.कर्म.पुत्री कन्या छात्रावास रायगढ़ में नोडल अधिकारी केलो परियोजना संरक्षण संभाग रायगढ़ के कार्यपालन अभियंता पी.डी.अग्रवाल, सहायक नोडल अधिकारी जल संसाधन संभाग रायगढ़ के प्रभारी कार्यपालन अभियंता एस.के.सक्सेना एवं भोजन, पानी आदि हेतु छात्रावास अधीक्षिका अजीत कुमारी बेक की ड्यूटी लगाई गई है। शेष अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी यथावत रहेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।