रायपुर : भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर जैन दादाबाड़ी में संचालित भगवान महावीर ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर व सिलेंडर सुविधाओं का आज सांसद सुनील सोनी ने अवलोकन किया। इस अवसर पर भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर , महासचिव चन्द्रेश शाह , ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कांकरिया , कार्यकारी अध्यक्ष अभय भंसाली, संयोजक मनोज कोठारी, एस पी जी ग्रुप के पंकज कांकरिया उपस्थित थे।
अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने सांसद सोनी को जानकारी दी कि भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति , ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट व एस पी जी ग्रुप द्वारा 13 अप्रेल से 40 ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर व 40 नग ऑक्सीजन सिलेंडर से पिछले 16 दिनों में 525 मरीजों को लाभान्वित किया गया है ।
ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कांकरिया व अभय भंसाली ने बताया कि आज 5 नई ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर मशीनें और सेवा में शामिल की गई है अब कुल 45 मशीनें लोगों को जीवन रक्षक ऑक्सीजन सुविधा दी जा रही है । इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी ने सकल जैन समाज द्वारा ऑक्सीजन सुविधा व जैनम मानस भवन में आरम्भ होने वाले जैन कोविड सेन्टर की सराहना की।
उन्होंने कहा कि सेवा के साथ सुरक्षा बहुत जरुरी है , जैन समाज के लोगों को आगे बढ़कर सौ प्रतिशत टीकाकरण करवाना चाहिए। सोनी ने कहा कि दोनों वेक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क व दूरी अपनाना चाहिए । जैन समाज के सेवाकार्य अनुकरणीय हैं । समिति के महासचिव चन्द्रेश शाह सांसद जी को जानकारी दी कि जैन दादाबाड़ी ऑक्सीजन सेन्टर से जरूरत के समय एम्स व मेकाहारा में भर्ती मरीजों को भी ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।
शाह ने बताया कि ऑक्सीजन सुविधा 24 घंटे जारी है जैन दादाबाड़ी से रात को दो बजे चार बजे भी मरीजों के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए हैं। कुंथुनाथ जैन मंदिर से युवा प्रतिदिन संध्या गरम रोटी सब्जी के पैकेट लेकर घुमन्तु लोगों को भोजन प्रदान कर रहे हैं ।