बलौदाबाजार : कण्टेन्मेंट ज़ोन में आवश्यक वस्तुओं का इंतज़ाम, नोडल अधिकारी नियुक्त

बलौदाबाजार, 29 अप्रैल 2021 : कसडोल अनुविभाग के अंतर्गत कसडोल एवं टुण्ड्रा नगर पंचायत क्षेत्रों में घोषित कण्टेन्मेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था एवं इसकी मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। मेडिकल दवाई दुकान, किराना एवं फल सब्जी दुकान वालों को चिन्हित करके उनका फोन सार्वजनिक करते हुए होम डिलीवरी के जरिये सामान उपलब्ध कराने को कहा गया है।

संयुक्त कलेक्टर बजरंग दुबे ने बताया कि कसडोल नगरीय निकाय क्षेत्र में इस कार्य के लिए नगरपालिका अधिकारी अनुराधा राजमणि (69891 89304) और टुण्ड्रा में नगरपालिका अधिकारी हरदयाल रात्रे (98277 51929) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार श्रीधर पंडा (73896 11559) बीएमओ डॉ सीएस पैकरा (97559 84146) सब इंजीनियर प्रतीक पाण्डेय (88392 37042) सहायक राजस्व निरीक्षक कसडोल सुनील शर्मा (9406009652) कैशियर कसडोलअनूप मिश्रा (7089925721) सहायक राजस्व निरीक्षक टुण्ड्रा विद्या प्रकाश शर्मा,(92855 49732) हेतराम पटेल स रा नि (9977424551) इंद्रजीत सिंह ठाकुर सरानि (9399793154) नियुक्त किये गए हैं।

More From Author

एसडीएम ने वैवाहिक कार्यक्रमों में की छापामार कार्यवाही, वसूले 35 हजार का जुर्माना

सरकार व्दारा लिए गए निर्णय स्वागत योग्य : शिवसेना सोनु दिवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.