धमतरी 29 अप्रैल 2021 : वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए सिविल अस्पताल कार्यालय कुरूद में विभिन्न सामग्रियाॅ खरीदने निविदा आमंत्रित किया गया था। खण्ड चिकित्सा अधिकारी कुरूद डाॅ.यू.एस.नवरत्न ने बताया कि लाॅकडाउन की वजह से आमंत्रित निविदा को निरस्त कर आगे बढ़ाया गया है।
नवीन निर्धारित तिथि के संबंध में जानकारी अलग से दी जाएगी। गौरतलब है कि निविदा प्रपत्र बिक्री की तिथि 26 अप्रैल से एक मई तक तय की गई थी। इसी तरह निविदा जमा करने की अंतिम तिथि और निविदा खोलने की तिथि आठ मई तय की गई थी, जिसे निरस्त किया गया है।